logo

JSSC-CGL परीक्षा के रिजल्ट पर रोक छात्रों के संघर्ष की जीत – HC के फैसले पर बोले बाबूलाल मरांडी

babulal30.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परीक्षाफल प्रकाशन करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। अदालत ने कहा है कि जब तक कोर्ट आदेश नहीं देता,  तब तक रिजल्ट जारी ना किया जाए। इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट  का JSSC-CGL परीक्षा परिणाम पर रोक लगाना स्वागतयोग्य निर्णय है। यह फैसला छात्रों के संघर्ष की जीत और राज्य सरकार के अहंकार की हार है। 

उन्होंने कहा कि मैं, सभी छात्रों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से JSSC-CGL परीक्षा की साजिश के खिलाफ आवाज उठाई। JSSC-CGL पेपर लीक प्रकरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सत्ताधारी नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और आयोग की भूमिका संदिग्ध है। इसलिए पारदर्शी परिणाम के लिए सीबीआई जांच बेहद जरूरी है। उम्मीद है कि हाईकोर्ट सीबीआई जांच का आदेश देकर छात्रों को न्याय दिलाने की पहल करेगी।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Jharkhand High Court JSSC-CGL Paper Leak Babulal Marandi